Google search engine
Home Blog

BPSC Exam: ‘एक प्रमाण लेकर आइये, दो मिनट में परीक्षा रद्द होगी’, डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

0
सम्राट चौधरी ने दिया चैलेंज

बिहार की राजधानी पटना में बिहार संघ लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी करने वाले छात्र अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने सोमवार को कहा कि बापू भवन केंद्र में परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया था.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल में हुआ था. इसके बाद इस सेंटर का परीक्षा रद्द किया गया. अब इस सेंटर पर 4 जनवरी को परीक्षा होगी. आयोग के इस ऐलान के बाद छात्र और भड़क गये. छात्रों की मांग है कि सभी 912 केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए. अब इस मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि अगर आपके पास एक भी प्रमाण है तो लाइये, दो मिनट में परीक्षा रद्द हो जाएगी.

सम्राट चौधरी ने दिया चैलेंज

बीपीएससी की 70वीं परीक्षा पेपर लिक को लेकर जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मंगलवार को मैं जनता दरबार लगाता हूं. मैं चैलेंज देता हूं जिस आदमी के पास एक भी सबूत है लाइये. दो मिनट में सरकार परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लेगी.” लालू यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजद सरकार में बीपीएससी के चेयरमैन को गिरफ्तार किया जाता था.

READ MORE